1 / 6GHKKPM 11 March: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आपने देखा की कैसे विराट होली पर सई से अपने दिल की बात कहता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6सई भी विराट की बातें सुनकर रोने लगेगी और विराट और सई एक दूसरे को गले लगा लेंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6ये सब देखकर भवानी काकू अश्वनी से कहेगी देख विराट कितना खुश है अब तुम बताओ की अगर तुम मेरी जगह होती तो क्या करती। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6भावाती काकू ये भी कहेंगी की अब विराट को पाखी को नमस्ते करके आगे बढ़ जाना चाहिए। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6पिछले एपिसोड में आप ने देखा की विराट भांग के नशे में सई की मांग भरता है और गृह प्रवेश भी करवाता है, विराट की मां अश्वनी और पाखी को ये बात बिलकुल भी अच्छी नहीं लगेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6भवानी काकू ये सब देखकर बहुत खुश होगी और पाखी गुस्से में आकर सई को खूब सुनाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)