1 / 5टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आप देखेंगे की होली पर विराट भांग के नशे में सई को अपनी पत्नी बताएगा और पाखी को दूर कर देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5वहीं विराट होली पर सबके सामने सई की मांग भर देगा और दोनों के हाथ में हथकड़ी भी लगा देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5शो में विराट और पाखी का जमकर रोमांस देखने को मिल रहा है, घरवाले विराट को देख हैरान हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5पाखी ये सब देख गुस्से में भड़क जाती है और चिल्ला पड़ती है और विराट से चाबी लेकर हथकड़ी खोल देती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5विराट सई को रसोईं में लेकर जाता है और वहां पत्रलेखा पहुंच जाती है और सई को खूब सुनाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)