बाप्पा के दर्शन के दौरान परिणीति चोपड़ा ने फैंस के साथ खिंचवाई फोटो, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: September 17, 2018 13:37 IST2018-09-17T13:37:01+5:302018-09-17T13:37:01+5:30

रेड ड्रेस परिणीति चोपड़ा काफी सुंदर लग रही थी

बता दें कि परिणिति फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में नजर आएंगी

फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड और पंजाब में हुई है.

इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर भी होंगे

इससे पहले दोनों इश्कजादे (2012) में नजर आ चुके हैं.

2019 में अर्जुन और परिणिति संदीप और पिंकी फरार में नजर आएंगे.

'नमस्ते इंग्लैंड' 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.

'नमस्ते इंग्लैंड' 2007 में आई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' की सिक्वल है.

















