ALTBalaji की हिंदी वेब सीरीज Gandii Baat एक्ट्रेस शीवा राणा का कातिलाना लुक हुआ वायरल, देखें फोटो
By संदीप दाहिमा | Updated: November 21, 2019 16:01 IST2019-11-21T15:55:14+5:302019-11-21T16:01:24+5:30

हाल ही में ALTBalaji की Web Series Gandii Baat 4 का पहला एपिसोड रिलीज हुआ है।

सोशल मीडिया पर ऑल्ट बालाजी की गंदी बात वेब सीरीज को फैंस का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।

इससे पहले गंदी बात 3 के पिछले सीजन में एक्ट्रेस Sheeva Rana ने अपने अंदाज से फैंस को दीवाना बना दिया था।

हाल ही में एक्ट्रेस शीवा राणा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

शीवा राणा अपने ग्लैमरस लुक के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं।

फिटनेस की बात करें तो शीवा राणा उसका खास ध्यान रखती हैं।

अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए शीवा राणा रोजाना जिम में वर्कआउट करती हैं और साथ ही स्ट्रेचिंग, कार्डियो, वेट ट्रेनिंग भी करती हैं।

इंस्टाग्राम पर शीवा राणा के 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

















