बॉलीवुड और वेब सीरीज एक्ट्रेस सयानी गुप्ता की ग्लैमरस तस्वीरें वायरल, देखें pics
By शैलेश कुमार भक्त | Updated: April 28, 2020 14:54 IST2020-04-28T14:54:46+5:302020-04-28T14:54:46+5:30

दुनिया भर में कोरोनावायरस की वजह से लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं.

लगातार बॉलीवुड सेलेब्स जनता को सुरक्षित अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं.

सयानी गुप्ता ने सेकेंड मैरिज डॉट.कॉम से अपने कैरियर की शुरूआत की थी.

सयानी गुप्ता को एक्टिंग के अलावा गाने का भी शौक है.

सयानी गुप्ता फिल्म ‘वेअर द विंड ब्लोज’ के साथ निर्माण जगत में कदम रखने जा रही हैं।

फिल्म ‘वेअर द विंड ब्लोज’ की शूटिंग सात लोगों की एक टीम ने हिमालय की चोटी पर 26 दिन में की है।

सयानी गुप्ता इस फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। सयानी गुप्ता ट्रेंड से हट कर रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं.

















