लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस पायल राजपूत की न्यूजपेपर ड्रेस हुई वायरल, देखें शानदार pics

By शैलेश कुमार भक्त | Updated: April 24, 2020 15:03 IST2020-04-24T15:03:01+5:302020-04-24T15:03:01+5:30

Next

पायल राजपूत ने इंस्टाग्राम पर न्यूजपेपर ड्रेस की कुछ तस्वीरें शेयर की जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है ।

कुछ दिन पहले पायल राजपूत ने पिलो चैलेंज लिया था जिसमें तकिये को ड्रेस की तरह पहना जाता है।

पायल इस पिलो चैलेंज की तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रही थीं ।

पायल राजपूत ने एक बार फिर इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।

पायल राजपूत ने घर में पड़े अखबारों से होममेड ड्रेस बनाई है।

पायल राजपूत ने इस ड्रेस को पहन कर तस्वीरें खिंचवाई और उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

पायल राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

पायल राजपूत के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।