Photos: शादी के बाद श्रिया सरन इस हॉट और स्टाइलिश अवतार में आईं नजर
By ललित कुमार | Updated: September 6, 2018 16:49 IST2018-09-06T16:49:47+5:302018-09-06T16:49:47+5:30

हाल ही में श्रिया सरन का शादी के बाद हॉट और बेहद स्टाइलिश अवतार बांद्रा में स्पॉट किया गया है।

श्रिया सरन ने इस साल ही अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव से शादी की थी।

बता दें श्रिया बॉलीवुड फिल्म दृश्यम में भी नजर आ चुकी हैं।

इस फिल्म में श्रिया के अपोजिट अजय देवगन नजर आए थे।

ब्लू कलर की इस ड्रेस में श्रिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

बता दें साल 2003 में श्रिया ने फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

















