नुसरत भरुचा का कतिलाना अंदाज देख फैंस थाम लेंगे सांसे, देखें PICS
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 4, 2020 18:13 IST2020-02-04T18:13:34+5:302020-02-04T18:13:34+5:30

हाल ही में नुसरत भरुचा का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला है

नुसरत अपने ग्लैमरस लुक के फैंस के बीच जानी जाती हैं

हाल ही में ग्रीम ड्रेस में नुसरत का दिल थामने वाला अंदाज देखने को मिला है

एक्ट्र आए दिन अपनी गार्जियस अवतार सोशल मीडिया पर पेश करती रहती हैं

नुसरत की हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' रिलीज़ हुई है।

नुसरत के साथ लीड रोल में आयुष्मान खुराना है और दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई

नुसरत इस फिल्म के जल्द ही 'तुर्रम खान' में भी नजर आएंगी।

इसके अलावा नुसरत 'Peeyu Datke' में आइटम सॉन्ग में भी दिखाई देंगी।

















