1 / 10दीपिका पादुकोण मंगलवार को अपना 35वां जन्मदिन मनाया। हालांकि, कोरोना के चलते कोई बड़ी पार्टी या ग्रैंड सेलिब्रेशन तो नहीं हुआ। 2 / 10लेकिन वो कुछ खास करीबी दोस्तों के साथ डिनर के लिए पहुंचे। जहां पर कई सेलेब्स को स्पॉट किया है।3 / 10इनमें सबसे ज्यादा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने ध्यान खींचा।4 / 10इस दौरान रणबीर कपूर ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट में दिखें। वो फॉर्मल लुक में नज़र आए तो वहीं आलिया ने भी उन्हीं से मैचिंग ब्लैक बोल्ड आउटफिट पहना था। 5 / 10वहीं पार्टी से पहले भी दीपिका और रणवीर सिंह साथ में घूमते स्पॉट हुए थे। वो खरीददारी करने के लिए घर से निकले थे। 6 / 10इस दौरान दोनों कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए मास्क लगाए हुए 7 / 10रणवीर सिंह ने बाकायदा अपनी धर्मपत्नी को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया था। 8 / 10ईशान खट्टर भी रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए। उनके हाथ में एक खूबसूरत सा गिफ्ट भी नज़र आया। 9 / 10सिद्धार्थ आनंद भी पत्नी रितिका भवनानी के साथ पार्टी में स्पॉट हुए। 10 / 10दीपिका के बर्थडे पार्टी की थीम ब्लैक रखी गई है। इसीलिए हर कोई इस पार्टी में ब्लैक आउटफिट में ही नज़र आया है।