शादी के बाद स्विम सूट में नजर आईं दीपिका पादुकोण, हॉट अंदाज की फोटो हुईं वायरल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 7, 2018 10:46 IST2018-12-07T10:46:25+5:302018-12-07T10:46:25+5:30

: दीपिका पादुकोण का वेडिंग लुक को वायरल हुआ ही है, शादी के बाद वह जिस ग्लैमरस तरीके से सामने आईं हैं।

दीपिका पादुकोण ने शादी के बाद एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट में वह स्विम सूट में नजर आ रही हैं।

इस दौरान वह इतनी हॉट लग रही हैं कि हर कोई उनका दीवाना हो रहा है

ये तस्वीरें दीपिका ने GQ मैगजीन के दिसंबर इशू के लिए करवाई हैं। वह इस एडिशन के कवर पेज पर भी हैं।

पिछले कुछ समय से दीपिका पादुकोण लगातार ट्रडिशनल अवतार में दिख रही थीं।

दीपिका के ये बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक्स सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं, वह का वाइल्ड लुक फैशन पुलिस को भी इंप्रेस कर रहा है

ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट में रेत में पोज देतीं दीपिका के स्टनिंग लुक्स का जवाब नहीं, वे जितनी ग्लैमरस इंडियन अटायर में लगती हैं, उतनी ही वेस्टर्न आउटफिट में भी दिखती हैं

















