दबंग 3: फिल्म के प्रमोशन के लिए Bigg Boss के घर पहुंचे स्टार्स, देखें ये शानदार Photos
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 7, 2019 17:10 IST2019-12-07T17:10:39+5:302019-12-07T17:10:39+5:30

फिल्म दबंग 3 का प्रमोशन करने के लिए प्रभुदेवा, सलमान खान, साई मांझरेकर और सोनाक्षी सिन्हा बिग बॉस के घर पहुंचे।

दबंग 3 प्रमोशन के दौरान चुलबुल पांडे (सलमान खान) शानदार लुक में नजर आए।

प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा काफी खूबसूरत लग रही थीं।

फिल्म दबंग 3 में एक बार फिर सोनाक्षी रज्जो के किरदान में नजर आएंगी।

प्रमोशन के दौरान साई मांझरेकर ने भी अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बनाया।

दबंग 3 से साई मांझरेकर फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं।

सोना

फिल्म दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

















