सपना चौधरी ने भगवान से मांगी माफी, पढ़कर इमोशनल हो जाएंगे-देखें फोटोज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 31, 2020 15:34 IST2020-03-31T15:34:06+5:302020-03-31T15:34:06+5:30

सपना चौधरी इन दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से काफी दुखी हैं

हाल ही सपना चौधरी की एक पोस्ट चर्चा में है, जो हाल ही में उन्होंने पोस्ट की है

इस पोस्ट में उन्होंने कुदरत को लेकर अपनी भावुकता दर्शाई है और ईश्वर से माफी की गुहार लगाई है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में एक इमोशनल मैसेज लिखा है, जिसे पढ़ हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी।

हरियाणवी क्वीन ने लिखा, 'तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान.. नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता.. सजा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की.. नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता.. आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला..

बता दें कि सपना का यह पोस्ट मौजूदा हालात से जुड़ा है।

















