Photos: एली अवराम, कंगना रनौत और सूरज पंचोली समेत ये स्टार्स बांद्रा में हुए स्पॉट
By ललित कुमार | Updated: August 22, 2018 14:52 IST2018-08-22T14:52:26+5:302018-08-22T14:52:26+5:30

मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में अपने स्टाइलिश लुक में बांद्रा में नजर आईं।

हाल ही में कंगना की अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है।

एली अवराम को भी मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किआ गया है।

एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट एली अक्सर अपनी अदाओं से अपने फैंस को कायल करती रहती हैं।

सूरज पंचोली भी स्टाइलिश लुक में बांद्रा में हुए स्पॉट।

हैप्पी फिर भाग जाएगी एक्टर अली फज़ल भी हुए बांद्रा में स्पॉट।

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 एक्ट्रेस सोहा अली खान भी अपनी बेटी के साथ बांद्रा में आईं नजर।

सोहा और उनकी बेटी इनाया नॉमी खेमू इस तस्वीर में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं।

















