'बम डिगी डिगी' सॉन्ग एक्ट्रेस साक्षी मलिक ने साझा की दिल धड़काने वाली फोटो,आप भी डालें एक नजर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 20, 2019 15:08 IST2019-11-20T15:08:33+5:302019-11-20T15:08:33+5:30

बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के 'बम डिगी डिगी' सॉन्ग में अपना जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस साक्षी मलिक ने हाल ही में ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं

साक्षी ने इस गाने में जबरदस्त परफॉरमेंस दी थी और यह गाना अक्सर पार्टी में खूब चलाया जाता है।

साक्षी अपनी बिंदास फोटो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं

साक्षी खूब इस तरह की फोटो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं

साक्षी को इंस्टाग्राम पर 34 लाख फैंस फॉलो करते हैं।

साक्षी 'फ्रेशलुक', 'PC ज्वेलर्स', 'नायका', 'फेसेस कनाडा' जैसे कई ब्रैंड्स के लिए काम कर चुकी हैं।

साक्षी जैसे ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, वो तुरंत वायरल हो जाती हैं।

















