Bigg Boss OTT 2: जद हदीद ने मांगी फ्रेंच किस, मनीषा रानी ने कहा इसके बाद दुबई ले जाना पड़ेगा
By संदीप दाहिमा | Updated: June 28, 2023 18:00 IST2023-06-28T18:00:59+5:302023-06-28T18:00:59+5:30

बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट प्रोमो में जद हदीद, मनीषा रानी से सबके सामने फ्रेंच किस मांगते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद मनीषा, जद हदीद और साइरस किस को लेकर डिस्कशन करने लगते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसी बीच मनीषा कहती हैं ये कोई हलवा-छोले नहीं है, यह चुम्मा है।। (फोटो- इंस्टाग्राम)

मनीषा कहती है आप सिर्फ माथे पर किस कर सकते हैं आगे कुछ नहीं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

मनीषा कहती है की बिहार में माथे पर किस ही बड़ी बात होती है, इसपर मनीषा कहती है आप क्या चाहते हैं की हमारे माय-बाप हमें घर से बाहर निकाल दें। (फोटो- इंस्टाग्राम)

मनीषा की बाते सुनकर सभी हंसने लगते हैं, आगे मनीषा कहती है मैं किस के लिए तैयार हूँ मगर इसके बाद आपको मुझे अपने साथ दुबई ले जाना पड़ेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















