टाइगर श्रॉफ गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी संग नाइट आउट पर निकले, कैमरे में कैद हुईं क्यूट तस्वीरें
By ललित कुमार | Updated: July 19, 2019 09:19 IST2019-07-19T09:19:47+5:302019-07-19T09:19:47+5:30

टाइगर श्रॉफ हाल ही में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में और दिशा पाटनी फिल्म 'भारत' में नजर आईं, वहीं दोनों स्टार्स बीते गुरुवार की रात नाईटआउट पर निकले।

इस दौरान टाइगर सफेद टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में और दिशा पाटनी ब्लू कलर की सिंगल स्लिम ड्रेस में नजर आईं।

टाइगर और दिशा एक साथ बड़े पर्दे पर फिल्म 'बागी 2' में दिखाई दिए थे।

इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग और इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

टाइगर श्रॉफ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में तारा सुतारिया और अनन्या पांडे के अपोजिट दिखाई दिए थे।

टाइगर और दिशा अक्सर पार्टीज और इवेंट्स में एक साथ कई बार नजर आ चुके हैं।

दिशा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मलंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

बिजी शेड्यूल होने के बावजूद दिशा अपने बॉयफ्रेंड टाइगर के लिए समय निकाल लेती हैं।

















