1 / 7फिल्मी करियर की शुरुआत में सलमान खान के बाल काफी घने और अच्छे थे। लेकिन कुछ समय बाद उनके बाल तेजी से कम होने लगे, जिसकी वजह से उन्हें दुबई जाकर हेयर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ा।2 / 7अक्षय कुमार को 40 की उम्र के बाद हेयर फॉल की प्रॉब्लम शुरू हो गई थी। इस वजह से उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेना पड़ा था।3 / 7बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाल फिल्म सूर्यवंशम के दौरान से ही झड़ने शुरू हो गए थे। इससे पहले की और ज्यादा बाल झड़ते उन्होंने पहले ही हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया था।4 / 7बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय को भी काफी समय पहले से बाल झड़ने की प्रॉब्लम शुरू हो गई थी। इस वजह से उन्हें भी हेयर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ा था।5 / 7कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी हेयर फॉल की प्रॉब्लम है। जब वे अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ने लगे तो उन्होंने भी हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया था।6 / 7बॉलीवुड सिंगर, कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया को आपने लंबे समय तक टोपी पहने देखा होगा। वे टोपी इसलिए पहनते थे क्योंकि उनके सिर के आगे के बाल झड़ चुके थे। इस वजह से उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट कराना पड़ा।7 / 7बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक संजय दत्त को फिल्मी करियर की शुरुआत से ही हेयर फॉल की प्रॉब्लम थी। जब उनके बाल ज्यादा झड़ गए तो उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ा।