आहिल और आयत के साथ मां अर्पिता खान शर्मा की फोटो जीत लेगी आप का दिल, देखें Pic
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 3, 2020 12:54 IST2020-02-03T12:53:07+5:302020-02-03T12:54:19+5:30

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और जीजा आयुष शर्मा हाल ही में दोबारा पेरेंट्स बने हैं

अर्पिता ने भाई सलमान के बर्थडे 27 दिसंबर को बेटी आयत को जन्म दिया था

आयुष ने अब दोनों बच्चों के साथ अर्पिता की फोटो शेयर की है।

इस फोटो में आहिल अपनी मम्मी को किस कर रहा है और दूसरी ओर आयत ऊपर देख रही हैं

आयुष ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी फेस।

अर्पिता के चेहरे पर प्यारी स्माइल देखकर साफ पता चल रहा है कि वह अपनी मदरहुड लाइफ एंजॉय कर रही हैं

बता दें जब आयत का जन्म हुआ था तब सलमान ने ट्वीट किया था, 'इस खूबसूरत दुनिया में तुम्हारा स्वागत है आयत।

















