Pics: अर्जुन रामपाल अपनी इस नई 'गर्लफ्रेंड' के साथ डिनर डेट एन्जॉय करते हुए बांद्रा में स्पॉट,जानिए कौन

By ललित कुमार | Updated: December 5, 2018 15:11 IST2018-12-05T15:11:36+5:302018-12-05T15:11:36+5:30

Next

हाल ही अर्जुन रामपाल अपनी कथित गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डमेट्रिएड्स के साथ डिनर डेट एन्जॉय करते हुए मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुए।

बता दें अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ मेहर जेसिया से तलाक की वजह शायद अर्जुन का गैब्रिएला डमेट्रिएड्स के साथ नाजिदिकियां माना गया है।

इस दौरान गैब्रिएला डमेट्रिएड्स वाइट टॉप के साथ डार्क ब्लू पेंट में नजरआईं।

अर्जुन रामपाल इस दौरान सिंपल लुक में नजर आए।

बता दें गैब्रिएला इससे पहले आइएमजी कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि कृष्णन को डेट कर चुकी हैं।

अर्जुन रामपाल आखिरी बार जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में नजर आए थे।