अरबाज खान की कथित गर्लफ्रेंड ने लगाया हॉटनेस का तड़का, फोटो देख फैंस हो जाएंगे दीवानें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 11, 2019 16:27 IST2019-01-11T16:27:21+5:302019-01-11T16:27:21+5:30

येलो मेहरा अपनी हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं

वह अरबाज खान के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में आईं थी, दोनों सोशल मीडिया पर खूब कैंडिड फोटोज शेयर करते थे.

इन फोटो में वह दो पीस में नजर आ रही हैं

इन बोल्ड पिक्स को देखकर फैंस उनके दीवाने जरुर हो जाएंगे

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा खान से तलाक के बाद येलो मेहरा को डेट किया था

ये भी माना जा रहा है कि अब दोनों एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं

सभी फोटो में वह जबरदस्त हॉट लुक में दिख रही हैं

वह आए दिन इस तरह की फोटो डालकर फैंस को दीवाना करती रहती हैं

















