1 / 8अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीरें आखिरकार सामने आ गई है।2 / 8भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला चल रहा था। अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका के साथ खड़ी थीं। मैच के दौरान टीवी पर विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली झलक देखने को मिल गई।3 / 8अनुष्का की गोद में वामिका पिंक ड्रेस पहने दिख रही हैं।4 / 8फैंस ने वामिका को 'मिनी विराट' तक कह डाला। 5 / 8अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।6 / 8अब तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका को दुनिया की नजरों से बचा कर रखा था। इस बार न चाहते हुए भी कैमरा वामिका तक जा पहुंचा।7 / 8इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा बेटी वामिका को लेकर बेहद केयरिंग दिखीं।8 / 8अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आए।