Anupamaa: पाखी के सामने खुली बरखा की पोल, माया-बरखा का सच आएगा सामने
By संदीप दाहिमा | Updated: April 20, 2023 21:05 IST2023-04-20T20:59:26+5:302023-04-20T21:05:10+5:30

टीवी सीरियल अनुपमा में दर्शकों को अनुज-अनुपमा के मिलने का बेसब्री से इंतजार है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

माया और बरखा नहीं चाहती की अनुज वापस आए और अनुपमा से मिले। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अब इनके बीच अनुपमा की बेटी पाखी आ गई है, लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की पाखी माया और बरखा की बातें सुन लेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज के अहमदाबाद जाने से रोकने के लिए माया और बरखा प्लान बना रही हैं, जब ये बातें पाखी सुन लेगी तो वो बरखा को सुनाएगी की अनुपमा और अनुज इस युग के राधा-कृष्ण हैं, उन्हें मिलने से कोई नहीं रोक सकता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

पाखी कहेगी की बरखा ये कोशिश मत करना वर्ना अंजाम अच्छा नहीं होगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

दर्शकों को अनुज और अनुपमा के मिलने की उम्मीद है, मगर खबरों की माने तो दोनों के मिलने के बाद और दूरी बढ़ सकती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















