1 / 5पिछले एपिसोड में आपने देखा की माया छोटी अनु को लेकर घर से चली जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5जाते हुए माया एक नोट लिखकर जाती है जिसे देखकर अनुज और अनुपमा बहुत रोते और बिलखते नजर आते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5साथ ही शो के प्रीकैप में आप देखेंगे की अनु माया को वीडियो कॉल करती है और अनु से मिलने के लिए कहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5अनुपमा माया से कहती है की 'किसी के लिए नहीं तो अनुज के लिए एक बार आ जाओ माया'। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5माया के सामने छोटी से मिलने का एक मौका मांगती है अनुपमा जिसके जवाब में माया कहती है की 'एक बार नहीं आखरी बार'। (फोटो- इंस्टाग्राम)