Anupamaa: बरखा को सबक सिखाएगी अनुपमा, बा को लगेगा झटका

By संदीप दाहिमा | Updated: April 14, 2023 15:07 IST2023-04-14T15:05:06+5:302023-04-14T15:07:51+5:30

Next

अनुपमा सीरियल में आपने प्रोमो में देखा की कैसे बरखा अनुपमा का सामान उसे वापस देने आती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बरखा नहीं चाहती की अनुपमा और अनुज वापस कपाड़िया हाउस में आए। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं अब बरखा अनुपमा से साइनिंग अथॉरिटी मांगने अनुपमा के पास जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा अनुज से किया हुआ वादा निभाएगी और बरखा को मना कर देगी और अब हर काम के लिए बरखा को अनुपमा के पास आना होगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद बा शाह हाउस में चल रही डिंपल और समर की शादी की बात को लेकर अनुपमा के पास पहुंच जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं अब अनुपमा ने अब न कहना सीख लिए हैं अनुपमा बा को साफ मना कर देगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)