Anupamaa: समर और डिंपल को घर से बाहर निकालेगी अनुपमा, खुलेगी बरखा-डिंपल की पोल
By संदीप दाहिमा | Updated: June 20, 2023 18:20 IST2023-06-20T18:17:14+5:302023-06-20T18:20:22+5:30

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में शाह हाउस में जमकर बवाल हो रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

डिंपल ने घरवालों की नाक में दम कर दिया है और बा घर छोड़कर जा रही हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

आगे आप देखेंगे की अनुपमा शाह हाउस पहुंच कर डिंपल और समर को समझाएगी बड़ों का सम्मान करें। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके तुरंत बाद डिंपल मैसेज करके बरखा को घर का हाल बताएगी लेकिन बा ये सब देख लेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

खबरों की माने तो जल्दी ही डिंपल और बरखा की पोल खुलने वाली है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















