Anupamaa: काव्या बनेगी वनराज के बच्चे की मां, शो में आएगा ट्विस्ट
By संदीप दाहिमा | Updated: May 23, 2023 17:53 IST2023-05-23T17:47:36+5:302023-05-23T17:53:16+5:30

टीवी सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलेगा की काव्या की तबितय खराब हो जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ऐसे में काव्या उल्टी कर रही होती है और अनुपमा आ जाती है कहती है की काव्या तुम प्रेग्नेंट हो? (फोटो- इंस्टाग्राम)

काव्या की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर अनुपमा खुश हो जाती है और कहती है की काव्या ये बात तुम्हें वनराज को बतानी चाहिए। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद संगीत में अनुपमा, वनराज, अनुज और माया डांस करते नजर आएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं शो में ये भी दिखाया जाएगा की बाजार में अनुपमा और अनुज मिलेंगे लेकिन अनुज अनुपमा को पूरी बात नहीं बता पाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया की खबरों को माने तो जल्दी ही अनुज अनुपमा को माया का सारा सच बताने वाला है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















