Anupamaa: अनुपमा से मिलने उसके घर पहुंचेगा अनुज, माया चलेगी फिर नई चाल
By संदीप दाहिमा | Updated: April 18, 2023 16:07 IST2023-04-18T16:02:17+5:302023-04-18T16:07:25+5:30

टीवी सीरियल अनुपमा में आप ने अभी तक देखा की बरखा अनुपमा का सारा सामन लौटने के लिए उसके घर पहुंच जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहां जाकर अनुपमा सामान लेने से मना कर देती है और बरखा कहती है विशवास नहीं है तो अनुज से बात कर लो। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शो के अपकमिंग एपिसोड प्रोमो में दिखाया जा रहा है की अनुज कपाड़िया मुंबई से अहमदाबाद अनुपमा से मिलने आता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज कांताबेन के घर पहुंच जाएगा लेकिन चोरी से अनुपमा को डांस करते हुए देखता रहेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

प्रोमों में दिखाया जाएगा की अनुपमा को देखकर अनुज वहां से चुपचाप लौट जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज-अनुपमा के मिलने की खबर से माया को टेंशन हो जाएगी और वो बरखा को कहेगी की कहीं दोनों एक न हो जाएं, तुम कुछ करो। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















