Anupamaa: अधूरा रह जाएगा अनुपमा का सपना, अमेरिका जानें से पहले अनुज करेगा अनुपमा को फोन
By संदीप दाहिमा | Updated: July 13, 2023 15:57 IST2023-07-13T15:57:43+5:302023-07-13T15:57:43+5:30

अनुपमा में आप देखेंगे की अनुपमा अमेरिका जा रही है और शाह परिवार में सभी बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं आप देखेंगे की अनुपमा अपने जाने को लेकर काफी ज्यादा दुविधा में नजर आ रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

आप देखेंगे की अनुज अनुपमा को फोन करेगा और कहेगा की, 'मैं जानता हूं तुम एयरपोर्ट पर हो। मैं रोकना नहीं चाहता लेकिन कुछ बताना है। यही कि आई लव यू'। (फोटो- इंस्टाग्राम)

फोन कॉल पर अनुपमा को पीछे छोटी की आवाज सुनाई देगी कि मम्मी मुझे आपकी जरूरत। (फोटो- इंस्टाग्राम)

फोन कॉल पर अनुपमा को पीछे छोटी की आवाज सुनाई देगी कि मम्मी मुझे आपकी जरूरत। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं शो के प्रोमो ये साफ नजर आ रहा है की अनुपमा अमेरिका नहीं जा रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















