Anupamaa: वनराज चलेगा नई चाल, अनुपमा के बारे में कहेगा ये बात, सुनकर बापूजी होंगे गुस्सा
By संदीप दाहिमा | Updated: April 7, 2023 14:47 IST2023-04-07T14:44:11+5:302023-04-07T14:47:08+5:30

अनुपमा शो में आप जल्दी ही देखेंगे की वनराज अपना रंग दिखाने का मौका नहीं जाने देगा और अनुपमा के बारे में कुछ ऐसा कहेगा की सब नाराज हो जाएगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शो में आप देखेंगे की जैसे ही अनुपमा घर से निकलती है तो पड़ोस की कुछ औरतें उसे ताना मारती है की पहले पति से तलाक हो गया और दूसरा छोड़ कर चला गया। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इस बार पर अनुपमा उनको जबाव देती है और कहती है की हर घर में झगड़े होते हैं, इसका मतलब ये नहीं की अनुज मुझे छोड़ कर चला गया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं शाह हाउस में नौकरी लगते ही वनराज के तेवर बदल जाते हैं, वनराज इसकी खुशी मनाते हुए अनुपमा का नाम लेता है जिसपर काव्या उसे टोकती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इस पर वनराज बोलता की अच्छा हुआ अनुज चला गया अब उसका फोकस क्लीयर है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वनराज कहता है की दूसरे रिश्तों में वो बात नहीं होती, जितनी पहले रिश्ते में होती है, ये सब सुनकर बापूजी गुस्सा करते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















