Anupamaa: अनुज के बिजनस को छोड़ अनुपमा शुरू करेगी अपनी डांस अकादमी, मां कांता देगी अनुपमा को सरप्राइज
By संदीप दाहिमा | Updated: April 4, 2023 14:59 IST2023-04-04T14:52:42+5:302023-04-04T14:59:50+5:30

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखने वाले हैं की अनुपमा अपनी अनुज का फैसला सुनने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लेती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा की मां कहती है की जिंदगी रुकने वाली नहीं है, कांता अनुपमा को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शो के प्रोमो में आप देखेंगे की अनुपमा को डांस अकादमी में पहुंचते हुए दिखाया जा रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा मां का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ जाती है, वहां परितोष, किंजल, समर, डिंपी और पाखी अनुपमा का हौसला बढ़ाने आते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शो में अब अनुपमा को सेल्फ इंडिपेंडें दिखाया जाने वाला है ऐसा दर्शकों का कहना है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















