Anupamaa: अनुज ने कांताबेन से कहा अनुपमा से मेरा रिश्ता खत्म, अब अनुपमा लेगी ये फैसला
By संदीप दाहिमा | Updated: April 3, 2023 20:08 IST2023-04-03T20:03:51+5:302023-04-03T20:08:35+5:30

टीवी सीरियल अनुपमा में अनुपमा की मां अपने दामाद को वापास लाने के लिए माया के घर मुंबई पहुंच जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

कांताबेन अनुज को मामने के हर कोशिश करती है मगर अनुज नहीं मानता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज कांताबेन से कहता है कि अनुपमा और अनुज का चैप्टर यहीं खत्म हो गया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद माया कांताबेन से कहती है की आंटी जी आपने सुन लिया ना अनुज अनुपमा के साथ नहीं रहना चाहता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

माया कांताबेन को अपने घर से जाने के लिए भी बोलती है की सॉरी हमें छोटी को लेकर बाहर जाना मैं ड्राइवर को बोल दूंगी वो आपको स्टेशन छोड़ देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

हाल ही में Anupama का Bumper अप्रैल प्रोमो वीडियो स्टार प्लस ने शेयर किया है, इसमें दिखाया जा रहा है की अनुपमा इस बार पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती है, देखने को मिलेगा की अनुपमा अब आगे अपना करियर कैसे बनाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















