Anupamaa: अनुज लेगा अनुपमा से तलाक, बा को खरी खोटी सुनाएंगी कांताबेन
By संदीप दाहिमा | Updated: March 30, 2023 20:49 IST2023-03-30T20:41:48+5:302023-03-30T20:49:32+5:30

सीरियल अनुपमा में अनुपमा की मां कांताबेन शाह हाउस पहुंच कर बा को खरी खोटी सुनाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

कांताबेन अनुपमा का घर टूटने का जिम्मेदार शाह परिवार के हर सदस्य को बताती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

दूसरी तरफ अनुज छोटी से मिलकर बहुत खुश है, वहीं माया कहती है '26 साल का प्यार बेटी के प्यार के आगे भारी पड़ ही गया'। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं प्रीकैप में आप देखेंगे की अनुज को लेने कांताबेन मुंबई माया के घर पहुंच जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं अनुज कांताबेन से कहता है 'आप अपनी बेटी से बोलना कि उसकी जिंदगी में जो अनुज नाम का चैप्टर था वो खत्म हो चुका है'। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















