अनुपमा को नजरअंदाज करेंगे छोटी और अनुज, जानें कौन करेगा डिंपी का कन्यादान
By संदीप दाहिमा | Updated: May 16, 2023 15:28 IST2023-05-16T15:21:23+5:302023-05-16T15:28:59+5:30

टीवी सीरियल अनुपमा में जल्दी ही आप देखेंगे की समर की शादी में अनुज और छोटी अनु आने वाले हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं सभी को खबर मिलेगी की अनुज अकेला नहीं बल्कि छोटी और माया के साथ शादी में आ रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

नए प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे की शादी में छोटी अनु और अनुज अनुपमा को देखकर इगनोर करते नजर आएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शादी में अनुपमा छोटी से पूछेगी कि तू मेरी बेबली है, क्या हो गया है तुझे? ऐसा अजीब बर्ताव क्यों कर रही है? इस पर छोटी अनु अनुपमा को पूरी तरह से नजरअंदाज करेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

जल्दी ही अनुपमा को सच का पता लगेगा की क्यों अनुज वापस छोटी के पास लौट गया था। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शादी में आपको देखने को मिलेगा की डिंपी का कन्यादान माया और अनुज करेंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















