Anupamaa: अनुपमा से नफरत करेगा अनुज, घर छोड़कर जाएगा, कपाड़िया हाउस में अकेली रह जाएगी अनुपमा
By संदीप दाहिमा | Updated: March 16, 2023 15:33 IST2023-03-16T14:25:36+5:302023-03-16T15:33:16+5:30

टीवी सीरियल अनुपमा के प्रोमो में दिखाया जा रहा है की अनुज और अनुपमा के बीच में दूरियां आने वाली हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सीरियल में आप देखेंगे की अनुज और अनुपमा छोटी के जाने से दुखी होकर रोते बिलखते नजर आएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद अनुपमा अनुज को समझाने की कोशिश करती है मगर अनुज नहीं सुनेगा और अनुपमा को ऐसी बात कहेगा की वो चौंक जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज कहेगा की वो अनुपमा से नफरत करने लगा है, अनुपमा के साथ रहने से उसे घुटन होती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज अनुपमा को अकेला छोड़ कर चला जाएगा और अनुपमा की अनुज को रोकने की कोशिश नाकाम रहेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ये सब देख सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है की जल्द ही अनुज-अनुपमा का तलाक हो सकता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















