Anupamaa: माया से दूर बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे अनुज-अनुपमा और छोटी अनु, कपाड़िया हाउस छोड़कर जाएगी माया
By संदीप दाहिमा | Updated: March 6, 2023 15:38 IST2023-03-06T15:35:32+5:302023-03-06T15:38:32+5:30

Anupamaa 6 March: टीवी सीरियल अनुपमा में आप देखेंगे की छोटी अनु के बर्थडे पर अनुपमा-अनुज और छोटी अनु बाहर जा कर बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

घर पर माया को जब ये पता चलेगा की अनुपमा, अनुज और छोटी बाहर गए हैं तो माया को इस बात से जलन होगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज और अनुपमा जब घर लौट कर आएंगे तो उन्हें माया वहां मिलेगी जो बताएगी की वो जा रही थी मगर उसकी फ्लाइट मिस हो गई। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ये सुनकर अनुज और अनुपमा को शक होगा तभी माया छोटी अनु को गोद में उठा लेगी जिसे देखकर अनुपमा अनुज से जा रही है लेकिन लगता नहीं है की अनु के बिना जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद अनुज काफी इमोशनल हो जाएगा और अनुपमा से अपने मन की बातें शेयर करेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















