Anupamaa: आधी रात को कपाड़िया हाउस पहुंचेगा वनराज शाह, गुस्से में अनुपमा से पूछेगा सवाल
By संदीप दाहिमा | Updated: August 5, 2023 15:50 IST2023-08-05T15:50:21+5:302023-08-05T15:50:21+5:30

टीवी सीरियल अनुपमा में आप ने देखा की शो में अंकुश के नाजायज बेटे की भी एंट्री होती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं शो में वनराज शाह को पता चल गया है की काव्या बल्किअनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ये सच जानकार वनराज का दिल टूट गया है, वहीं अनुपमा काव्या को फोन करके कहती है की ये मामला जल्दी सुलझा ले। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं वनराज शाह अनुपमा से मिलने के लिए कपाड़िया हाउस के बाहर आता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा वनराज को समझाने की कोशिश करती है लेकिन वनराज कहता गुस्से में कहता है की काव्या का नाम भी नहीं सुनना चाहता। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वनराज अनुपमा से सवाल करता है की 'तुमने मेरा धोखा कैसे बर्दाश्त कर लिया?'। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















