Anupamaa: अनुपमा-अनुज का होगा तलाक!, वनराज उठाएगा मौके का फायदा
By संदीप दाहिमा | Updated: March 26, 2023 08:17 IST2023-03-26T08:14:18+5:302023-03-26T08:17:42+5:30

'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप ने देखा की अनुज छोटी अनु से बिछड़ने के गम में डूब गया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज छोटी अनु से बिछड़ने का जिम्मेदार अनुपमा को मान रहा है और अनुपमा से तलाक मांग रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

तलाक मांगने के बाद अनुज कपाड़िया हाउस छोड़कर चला जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा भी अनुज के जाने से बहुत दुखी होती है और कहती है की वो वापस नहीं आएंगे सब खबम हो गया। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं इस बाद की खबर जैसे ही वनराज को होती है उसके चेहरे पर खुशी आ जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

दर्शकों को अनुज और अनुपमा का अलग होना बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















