Anupamaa: वनराज करेगा साजिश, अनुपमा को हासिल करने के लिए चलेगा नई चाल
By संदीप दाहिमा | Updated: March 27, 2023 17:03 IST2023-03-27T16:58:37+5:302023-03-27T17:03:35+5:30

बीते एपिसोड में आपने देखा की कैसे अनुज घर छोड़ कर चला जाता है वहीं अब अनुपमा भी अनुज की तलाश में घर से लापता हो गई है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा को ढ़ुंढ़ने के लिए देविका, धीरज, समर और डिंपल लगे हुए हैं, मगर अनुपमा का कहीं पता नहीं लगेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं दूसरी तरह बरखा इस मौके का फायदा उठाना चाहती है और कपाड़िया एंपायर को पाने की कोशिश करती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वनराज अनुपमा को खोज निकालता है और मंदिर में अनुपमा को समझाता है और अनुज के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वनराज कहेगा की '26 साल का प्यार मिलते ही वह चकनाचूर हो गया, हर मर्द ऐसा ही होता है' और अपने साथ घर चलने के लिए कहेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद आप देखेंगे की अनुपमा वनराज का हाथ अपनी और बढ़ता देख झटक देगी और कहेगी 'अनु नहीं अनुपमा' । (फोटो- इंस्टाग्राम)

















