Anupamaa: मां को देखकर भाग जाएगा तोषू, इमोशनल होकर रोने लगेगी अनुपमा
By संदीप दाहिमा | Updated: January 13, 2024 17:56 IST2024-01-13T17:56:10+5:302024-01-13T17:56:10+5:30

अनुपमा के लेटेस्ट शो में आपने देखा की कैसे अनुपमा अपनी नौकरी पक्की करने के लिए मेहनत कर रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं अनुज अनुपमा से मिलने के लिए उसके रेस्टोरंट में जाएगा, दोनों की ये मुलाकात काफी दिलचस्प दिखाई जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज को अनुपमा के अपने पास होने का अहसास होगा, वहीं शो के लेटेस्ट प्रोमों में दिखाया जा रहा है की अनुपमा डांस कर रही होती है और एक बच्ची उसे छिपकर देख रही होती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

लेकिन जैसे ही अनुपमा उस बच्ची के पास जाती है वो वहां से भाग जाती है, जब अनुपमा उसका पीछा करती है तो उसके साथ उसे अपना बेटा तोषू नजर आता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

तोषू अनुपमा को देखकर भागने लगता है, अनुपमा के आवाज देने पर भी तोषू रुकता है, फिर अनुपमा को इगनोर कर वहां से चला जाता है, ये देखकर अनुपमा टूट जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















