Anupamaa: अनुज के सामने गिड़गिड़ाएगी माया, अधिक करेगा पाखी से बदतमीजी
By संदीप दाहिमा | Updated: May 3, 2023 21:59 IST2023-05-03T21:53:53+5:302023-05-03T21:59:24+5:30

Anupama Today Episode: लेटेस्ट एपिसोड़ में आप देखेंगे की बरखा अपने भाई अधिक के कान भरेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बरखा कहेगी की पाखी भी अपनी मां की तरह है उसे बस अपना मायका सूझ रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बरखा कहेगी की पाखी बस अपनी मां को इस घर में वापस लाना चाहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज वापस आने के लिए अपनी पैकिंग करता नजर आता है और माया बाहर गेट पर रोती नजर आती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

माया अनुज से अपने प्यार का इजहार भी करेगी लेकिन लेकिन अनुज कहेगा की वो सर अनुपमा से प्यार करता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इधर पाखी जब शाह हाउस पहुंचती है वो बा और वनराज भी पाखी पर बरसते हैं और अधिक भी पाखी पर धौंस दिखाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















