Anupamaa 4 September 2023: अंकुश जड़ेगा बेटे रोमिल को जोरदार थप्पड़, अधिक के झूठ को पकड़ेगी अनुपमा

By संदीप दाहिमा | Updated: September 4, 2023 17:20 IST2023-09-04T17:20:15+5:302023-09-04T17:20:15+5:30

Next

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की रोमिल सबको बताएगा की उसने पैसे नहीं चुराए हैं।

रोमिल कहेगा की ये पैसे मेरे कमरे में अधिक और बरखा ने छुपाए हैं , अधिक और बरखा मुझे फ़साना चाहते हैं।

ये सब सुनकर और रोमिल के चिल्लाने पर अंकुश गुस्से में रोमिल को जोरदार थप्पड़ मारेगा।

इसके बाद अनुपमा घर पर पुलिस बुलाने की बात करेगी और ये सुनकर अधिक चौंक जाएगा और कहेगा की घर पर पुलिस बुलाने की क्या जरूरत है।

इधर शाह हाउस में सच जानने के बाद बा काव्या को लेकर खूब तमाशा करेगी।