Anupamaa: घर से गायब हो जाएगी छोटी अनु, बेहोश होकर गिरेगी अनुपमा
By संदीप दाहिमा | Updated: July 15, 2023 13:52 IST2023-07-15T13:39:21+5:302023-07-15T13:52:59+5:30

टीवी सीरियल अनुपमा में आप देखेंगे की वनराज, बापूजी और काव्या छोटी अनु को अपने साथ कपाड़िया हाउस ले जाएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शाह हाउस में लीला और डिंपल छोटी अनु को वहां रखने का विरोध करेंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं शाह हाउस में जब सबको पता चलेगा की छोटी अपने रूम में नहीं है सब परेशां हो जाएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज, वनराज और घर के सभी लोग छोटी अनु को खोजने के लिए लिकल जाएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

जैसे ही अनुज कपाड़िया शाह हाउस पहुंचेगाउ उसे पता चलेगा की छोटी अनु अनाथ आश्रम में है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सभी लोग अनाथ आश्रम के लिए निकल जाएंगे और वहां देखेंगे की छोटी अनु अनुपमा की गोद में है और खुश नजर आ रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















