1 / 6टीवी सीरियल अनुपमा में आपने देखा की अनुज अनुपमा से छोटी अनु को समय न दे पाने के कारण नाराज है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6वहीं इस सब का फायदा माया उठा रही है और छोटी अनु पिकनिक पर जाने का प्लान अनुज और अनुपमा को बताती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6वहीं शाह हाउस में तभी अनुपमा को फोन आ जाता है और अनुज अनुपमा को छोटी के साथ पिकनिक पर जाने से मना करता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6माया अब छोटी अनु के साथ पिकनिक पर जाती नजर आने वाली है और वहां माया डांस भी करती नजर आएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6प्रोमो में दिखाया जा रहा है की माया अनुज के कंधे पर सर रखकर अनुज के करीब आने की कोशिश करेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6शाह हाउस में अनुपमा और वनराज अकेले बैठे नजर आएगे, तभी वनराज कहेगा की वो चाहता की सब पहले जैसा हो जाए, पहले सब कुछ कितना अच्छा था, अनुपमा ये सब सुनकर नाराज हो जाएगी और कहेगी की वो अपने पति और बेटी की साथ बहुत खुश और दोबारा कभी ये बात नहीं सुनना चाहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)