1 / 5टीवी शो अनुपमा में देखने को मिल रहा है की अनुपमा शाह हाउस में आ गई है और पूरा परिवार बहुत खुश है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5लेकिन इस सब से अलग अनुज मन ही मन अनुपमा से गुस्सा है, बापू जी अनुज को फोन करते है और अनुज इमोशनल हो जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5शो में जल्दी ही माया का पर्दाफाश होने वाला है, माया छोटी अनु को इंप्रेस करने में लगी हुई है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5वहीं बरखा माया की सच्चाई पता लगाने में लगी हुई है, वहीं माया अनु और अनुज दोनों को और कपाड़िया हाउस पर पूरा हक पाना चाहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5शो में जल्दी ही आप देखेंगे की माया छोटी के लिए केक बनाती है और अनुज इम्प्रेस हो जाता है और माया कहेगी की अनु हमारी बेटी है ये सुनकर अनुज सोच में पड़ जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)