Anupamaa: माया की साजिश को बर्बाद करेगा अनुज, अनुपमा के सामने आएंगे माया के इरादे
By संदीप दाहिमा | Updated: February 14, 2023 09:59 IST2023-02-14T09:59:33+5:302023-02-14T09:59:33+5:30

टीवी सीरियल अनुपमा में तोषू और छोटी अनु के बीच कहानी घूमती नजर आ रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं माया अनुपमा की गैर हाजरी में अनुज और छोटी अनु से करीबियां बढ़ाती नजर आ रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा जैसे ही कपाड़िया हाउस पहुंचती है तो देखती है की माया पूरे घर को संभाल रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद बरखा अनुपमा को बताती है की माया ने छोटी अनु के साथ-साथ उनके पापा का भी ख्याल रखा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ये सब सुनकर अनुपमा शॉक हो जाती है और माया के इरादों को समझ जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















