1 / 6टीवी सीरियल अनुपमा में आपने देखा की कैसे वनराज मौके का फायदा उठा कर अनुपमा को अपने घर ले जाने की कोशिश करता है। (फोटो इंस्टाग्राम)2 / 6अनुपमा जबाव में वनराज को खूब सुनाती है और कहती है की भले ही वो दुखी है मगर अपने पति को धोका नहीं देगी। (फोटो इंस्टाग्राम)3 / 6वहीं पाखी और अधिक के बीच बिजनस को लेकर दूरियां आ जाएगी अधिक अपनी बहन बरखा की बातों में आकर कपाड़िया हाउस में रूककर बिजनस संभालने की कोशिश करेगा। (फोटो इंस्टाग्राम)4 / 6वहीं आप देखेंगे की अनुपमा भटकते हुए अपनी मां के घर पहुंच जाएगी, अपनी बेटी की ऐसी हालत देख अनुपमा की मां भड़क जाएगी। (फोटो इंस्टाग्राम)5 / 6वहीं आप शो के प्रोमों में देखेंगे की कैसे अनुज कपाड़िया भटकते हुए माया की गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बचेगा। (फोटो इंस्टाग्राम)6 / 6सोशल मीडिया पर फैंस का कहना की जल्दी ही अनुज माया और छोटी के साथ रहेगा। (फोटो इंस्टाग्राम)