Anupama 2nd Oct 2023: कौन है समर का कातिल?, अनुज-अनुपमा की जिंदगी में आएगा भूचाल

By संदीप दाहिमा | Updated: October 2, 2023 13:36 IST2023-10-02T13:36:19+5:302023-10-02T13:36:19+5:30

Next

टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जा रहा है की समर की मौत के बाद अनुपमा अपने बेटे समर की फोटो पकड़कर रोती नजर आ रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद अनुज कमरे में आता है और अनुपमा से पूछता है की 'तुम ठीक तो हो अनु?', इसके बाद जैसे ही अनुपमा अनुज को देखती है उसे समर का चेहरा याद आने लगता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद अनुपमा को वनराज का चेहरा नजर आता है जो कहता है की तुम्ही इसे लेकर आई थी न, इसने हमारा बेटा हमसे छीन लिया है, तुम्हारे पति ने इस बच्ची को विधवा कर दिया। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज अनुपमा से कहता है कब तक यूं अपने आप को सजा दोगी, में तुम से बहुत प्यार करता हूं और तुम्हारी ये हालत नहीं देख सकता। (फोटो- इंस्टाग्राम)

लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा सोनू और उसकी गैंग अनुज पर गोली चला देते हैं और बीच में समर आ जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)