Anupama 19 August 2023: अधिक के जुल्मों पर पर्दा डालेगी पाखी, अनुपमा को पता चलेगा पाखी और अधिक के रिश्ते का सच
By संदीप दाहिमा | Updated: August 18, 2023 20:31 IST2023-08-18T20:29:51+5:302023-08-18T20:31:53+5:30

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की पाखी रोमिल के पास जाकर माफी मांगेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

रोमिल कहेगा की तुम्हारी वजह से मेरी दोस्तों के सामने उसकी बेइज्जती हुई है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

पाखी रोमिल से कहेगी की वो अधिक के बारे में किसी से कुछ ना बताए लेकिन रोमिल कहेगा कि अगर वो और उसका पति उसके रास्ते में आए तो वो किसी को कुछ भी बता सकता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

आप देखेंगे की अनुपमा को सच पता चल जाएगा की अधिक ने पाखी के ऊपर हाथ उठाया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा पाखी को लाख समझाएगी की किसी को भी हाथ उठाने का अधिकार नहीं है, लेकिन अधिक की हरकतों पर पर्दा डालती नजर आएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















