Anupamaa: छोटी को माया से दूर करेगा अंकुश, डिंपी की चाल होगी फेल, अनुपमा को विदा करते हुए इमोशनल होंगे सभी
By संदीप दाहिमा | Updated: June 30, 2023 18:45 IST2023-06-30T18:45:05+5:302023-06-30T18:45:05+5:30

टीवी सीरियल 'अनुपमा' अनुपमा अपनी सपनों की उड़ान भरने जा रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शाह हाउस में अनुपमा को विदा करते हुए सभी लोग इमोशनल हो जाएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

30 जून 2023 के एपिसोड में अंकुश, छोटी अनु को समझाता नजर आएगे और ये सब माया देख लेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा के जाने से पहले वनराज अनुपमा को गिफ्ट में घुंघरू देगा, ये गिफ्ट देखकर अनुपमा रोने लगेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा सबको रिटर्न गिफ्ट में चिट्ठी देगी जिसमें सबके लिए मेसेज होंगे और चिट्ठी में अनुपमा डिंपी को घर जोड़कर रखने की सलाह देगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















