हॉट टीवी एंकर ने दी दस्तक, कर देगी बॉलीवुड हीरोइनों की छुट्टी
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: June 3, 2018 13:08 IST2018-06-03T13:08:05+5:302018-06-03T13:08:05+5:30

हाल ही में टीवी पर एक बेहद हॉट टीवी एंकर ने दस्तक दी है। इनका नाम अर्चना विजया है।

हाल ही टीवी पर इन्हें पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ नजर आईं। वे फिलहाल स्पोर्ट्स इवेंट की एंकरिंग कर रही हैं।

लेकिन अर्चना ने बॉलीवुड के सबसे फेमस अवॉर्ड शो आईफा को भी होस्ट किया है।

उनकी बॉलीवुड की महत्वाकांक्षा पहले से ही है। अर्चना ने 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी।

तब उन्होंने चैनल वी के सुपरमॉडल रिएलटी शो 'Get Gorgeous' से की थी।

इसके अगले ही Get Gorgeous के शो यानी 2005 में होस्ट की भूमिका निभाई।

इसके बाद वे 'रोम फैशन वीक' में शामिल हुईं। तब वे मिलान, सिंगापुर और फ्रांस गईं।

उन्होंने ICICI बैंक, सुला फेस्ट, सन माइक्रोसिस्टम्स, सिप्ला, एलजी और सैमसंग के लिए मॉडलिंग की है।

अब उन्होंने एंकरिंग में हाथ आजमाया है। इससे पहले टेलीविजन प्रेजेंटर रही हैं।

अर्चना का जन्म कोलकाता में 17 नवंबर 1982 को हुआ था। वे राजस्थानी परिवार से आती हैं।

















